Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ग्रेटर नोएडा में ऑफिस से घर लौट रहे युवक को बंधक बनाकर लूटपाट , बाद में सिर पर रॉड मारकर हत्या 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ग्रेटर नोएडा में ऑफिस से घर लौट रहे युवक को बंधक बनाकर लूटपाट , बाद में सिर पर रॉड मारकर हत्या 

ग्रेनो । हरियाणा के गुरुग्राम से सोमवार रात ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर लौट रहे युवक की लुटेरों ने घर से 5 मिनट की दूरी पर हत्या कर दी । गौड़ सिटी निवासी गौरव चंदेल की पत्नी ने जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा था कि वह 5 मिनट में घर पहुंच रहे हैं , लेकिन इसके बाद न तो उनका फोन की आया और न व जिंदा खुद घर लौट सके । सुबह उनका शव गौड़ चौक के निकट स्थित क्रिकेट ग्राउंड के पास से बरामद किया गया । पीड़ित परिवार देर रात ही पुलिस को समय रहते पति के लापता होने की सूचना दी थी , लेकिन न पुलिस ने मामला ही दर्ज किया न ही ढूंढने में कोई सक्रियता दिखाई । पीड़ित परिवार रात भर गौरव को सड़कों पर ढूंढता रहा , लेकिन सुबह जाकर उन्हें शव मिला । पुलिस ने इस मामले को लूटपाट के बाद हत्या करार दिया है । 

बता दें कि ग्रेटर नोएडा की गौड़ सिटी के 5th एवेन्यू में रहने वाले गौरव चंदेल आई ब्लाक में रहते थे । सोमवार सुबह वह गुरुग्राम स्थित अपने ऑफिस गए और रात करीब 10 बजे के करीब घर के करीब पहुंच गए थे । गौरव की पत्नी ने जब उन्हें फोन करके उनकी लोकेशन पूछी तो उन्होंने कहा कि वह पृथला चौक पर हैं और बस 5 मिनट में आ रहा हूं । इसके  बाद आधे घंटे तक वह घर नहीं आए  तो उनकी पत्नी ने दोबारा फोन किया । इस बार फोन बंद था । कुछ समय और बीतने के बाद जब गौरव घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने अपने रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी । 


इसके बाद परिजन -कुछ दोस्तों के साथ उन्हे खोजने के लिए निकल गए । कुछ देर खोजने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उन्होंने बिसरख थाने में गौरव की गुमशुदगी की अर्जी लिखाई । परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई और फोन की लोकेशन के बारे में सुबह 10 बजे के करीब ही जानकारी मिलने की बात कही । यह कहकर पुलिस वाले चले गए , उनकी मदद के लिए कोई पुलिसकर्मी उनके साथ नहीं आया । 

पुलिस के इस रुख के बाद परिजन और सोसायटी के गौरव के दोस्त खुद उसे खोजने के लिए फिर से निकल गए । इस सब में सुबह हो गई और कुछ लोगों ने उनका शव परथला चौक और हिंडन पुल के बीच पड़ा हुआ देखा । इस दौरान उनकी कार वहां नहीं थी , जो 1 माह पहले ही खरीदी थी। गोरव का मोबाइल और लेपटॉप बैग भी परिजनों को नहीं मिला । इसकी जानकारी पुलिस को फिर दी गई तो पीसीआर घटनास्थल पर पहुंची । लोगों ने यथार्थ हॉस्पिटल में फोन कर एंबुलेंस मंगाई,  लेकिन अस्पताल में गौरव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

Todays Beets: